रांची, मई 30 -- रांची, संवाददाता। राजधानी में शुक्रवार को हुए 16वें वित्त आयोग की बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के विकास के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापड़िया और कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश अग्रवाल ने बैठक में आमंत्रित प्रतिनिधियों के रूप में भाग लिया और झारखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। छापड़िया ने ग्रामीण महिला उद्यमिता के संवर्धन पर जोर देते हुए पिछड़े जिलों जैसे पलामू, गढ़वा और लातेहार में प्रखंड स्तर पर औद्योगिक शेड स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता की मांग की। साथ ही उन्होंने स्थानीय उत्पादों की पहचान, उत्पादन और विपणन के लिए एक अलग निगरानी निकाय की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। वहीं, ओम प्रकाश अग्रवाल ने झारखंड को केंद्रीय वित्तीय सहायता बढ़ाने, आदिवासी युवाओं के लि...