वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को सामनेघाट स्थित ज्ञान प्रवाह पहुंची। यहां संग्रहालय में रखी ऐतिहासिक वस्तुएं एवं कलाकृतियां देखीं। छठी शताब्दी के सिक्कों को संरक्षित देख अध्यक्ष हतप्रभ रहे। चौथी ईस्वी पूर्व की मिट्टी की मूर्तियां देख उसके संरक्षण की जानकारी ली। सम्राट हर्षवर्धन के ताम्रपत्र के विषयवस्तु के बारे में ज्ञान प्रवाह के सहायक निदेशक डॉ. नीरज पांडेय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुनिया का अकेला ताम्रपत्र यहां संरक्षित है। इसको लेकर अध्यक्ष की काफी जिज्ञासाएं थीं। वे वहां 40 मिनट तक रहे। इसके पूर्व उन्होंने बीएचयू परिसर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। टीम को भारत कला भवन का अवलोकन करना था। लेकिन समय के अभाव से कार्यक्र...