लखीसराय, अप्रैल 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला परिषद के कर्मी, डाटा इंट्री ओपरेटर, प्रखंड सहायक, जन प्रतिनिधि व पदाधिकारीयों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी सुमित कुमार किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को योजनाओं के सही क्रियान्वयन की दिशा में मार्गदर्शन देना था ताकि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गति लाई जा सके। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 19 अप्रैल तक गया और हैदराबाद में अलग अलग प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें ठहरने से लेकर अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिला कर्मी यां जिसका नवजात बच्चा है...