मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पुरानी पंचस्थानीय भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीपीआरओ ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति, शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति, सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही केयर टेकर का समय से भुगतान सुनिश्चित करने, आरआरसी के निर्माण एवं प्रभावी संचालन की स्थिति की समीक्षा की गई। ई-रिक्शा संचालन क्रियान्वन को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही विंध्य स्वच्छता मार्ट की स्थापना एवं संचालन, वित्त आयो...