नैनीताल, मई 7 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। 16 वें वित्त आयोग के जिला भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुधवार को डीएम वंदना ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बताया कि 20 और 21 मई को आयोग का नैनीताल भ्रमण और बैठक कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसकी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को नोडल और सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि जिला भ्रमण के दौरान आयोग की टीम द्वारा पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ जिला मुख्यालय में बैठक की जाएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों आदि से वार्ता की जाएगी। बैठक में डीएम ने सभी कार्यक्रम स्थल और क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने को कहा। नैनीताल, भवाली नगर क्षेत्र में विशेष सफ...