नैनीताल, मई 21 -- नैनीताल : 16 वें वित्त आयोग की टीम अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची है| पहले दिन बीते मंगलवार को टीम ने भीमताल ब्लॉक के चांफी और अलचौना गांव का भ्रमण किया था| इस दौरान ग्रामीणों से सुझाव लिए गए| वहीं, आज बुधवार को टीम नैनीताल शहर के एक निजी होटल में उद्योग और व्यापार से संबंधित बैठक ले रही है| जिसमें शहर के कई प्रतिनिधि शामिल हैं|आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया, सदस्य ऐनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डा. सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पाण्डेय, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, पी अमरुथ वर्षेणी, कुमार विवेक, डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष अवस्थी, निकिता जैन, ओएसडी अभय मित्तल, पीपीएस सदस्य सुधा राजगोपालन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव दिलीप जावलकर, वाईके पंत, सी रवि शंकर, सोनिका, विनीत कुमार, अभिषेक रुहेला आदि मौजूद हैं।

हिंदी ...