चम्पावत, मई 3 -- उत्तराखंड राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर ने मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन किए। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी एवं पुजारीयों ने वित्त आयोग के अध्यक्ष को चुनरी ओढ़ाकर एवं मां पूर्णागिरि देवी का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा आयोग के सदस्य पीएस जंगपांगी और एमसी जोशी का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर पंडित किशन तिवारी ने पूर्णागिरि धाम के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, महेश पांडेय, पंडित मोहन पांडेय के अलावा एसडीएम आकाश जोशी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट, तहसीलदार जगदीश गिरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...