बिजनौर, जुलाई 16 -- एक युवक को फोन पर खुद को वित्तीय संस्था का अधिकारी बताकर साइबर ठग ने ऐप के जरिये 10 रूपये डालने की बातकर दो बैंक अकाउंट से 75 हजार रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने साइबर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना किरतपुर क्षेत्र के मोहल्ला शीशग्रान निवासी सलीम अख्तर पुत्र सईद अख्तर के एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर उनके मोबाइल पर नंबर 9264283015 से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने स्वयं को किसी वित्तीय सेवा से जुड़ा व्यक्ति बताया और मोबाइल ऐप के ज़रिए 10 रुपये का मामूली लेनदेन करवाने को कहा। सलीम ने जब ऐप की अनुमति दी, तो कुछ देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वे किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच नहीं पा रहे थे। कुछ देर बाद में जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट जांचा तो पता च...