शामली, अगस्त 14 -- तीन माह के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पीएनबी ने बुधवार को जनपद शामली की ग्राम पंचायत गोहरनी में एक वृहद वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा, पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक अविरल जैन ने शिरकत की। शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः केवाईसी, नए खाते खोलने और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहा। अविरल ज...