छपरा, जनवरी 20 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। भारतीय रिज़र्व बैंक से मान्यता प्राप्त गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी सूक्ष्म वित्त संस्थानो का राष्ट्रीय स्तर का स्व-नियामक संगठन माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के सहयोग से मंगलवार को शहर में सूक्ष्म वित्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों, विशेषकर महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना व जिम्मेदार ऋण व्यवहार को प्रोत्साहित करना था। इसमें जिले के विभिन्न गांवों से 250 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार व श्रवण कुमार पासवान ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उत्कर...