गिरडीह, फरवरी 25 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरसाई पंचायत में भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र के जिला प्रभारी अमनदीप गुप्ता के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया। जहां ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी दी गई। जिसमें बतौर प्रशिक्षक वित्तीय साक्षरता केंद्र के सीएफएल इंचार्ज गौतम कुमार राय, बैंक ऑफ इंडिया के बीसी अमित रविदास, वित्तीय साक्षरता केंद्र के प्रशिक्षक किशोर मुर्मू और बबन कुमार राय उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। इन योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाकर, ग्रामीणों को वित्ती...