पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।बनमनखी प्रखंड के बोहरा पंचायत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकदिवसीय सामुदायिक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला लर्निंग लिंक फाउंडेशन एवं आईआईएफएल समस्ता माइक्रोफाइनेंस के सहयोग से आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन पंचायत की मुखिया सोना मुनि मुरमु, पूर्व मुखिया रूपण, पंचायत सचिव तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने ग्रामीणों को वित्तीय जागरूकता के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मेले में विशेष रूप से उन ग्रामीणों ने भाग लिया, जिन्होंने पहले लर्निंग लिंक फाउंडेशन के माध्यम से वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं और औपचारिक वित्तीय सेवाओं से ज...