महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के स्थापना दिवस के अवसर पर सदर क्षेत्र के सोनरा पैक्स परिसर में पौधरोपण एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रीत गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अग्रणी प्रबंधक भूपेन्द्र मिश्र, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कृष्ण कुमार मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वित्तीय साक्षरता सत्र में ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों तथा डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...