हरिद्वार, नवम्बर 10 -- एसएमजेएन महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, वाणिज्य संकाय तथा सह सहयोगी राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान ने मिलकर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता कर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के विषय में जानकारी दी। कहा कि वित्तीय साक्षरता दैनिक जीवन को सुगम बनाने की महत्वपूर्ण सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के विषय में भी बताया और साइबर ठगी से सचेत रहने की सलाह दी। तकनीकी सत्र में सेबी स्मार्ट ट्रेनर राजीव जैन ने सेबी के विषय में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को विनियोग का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि सही समय पर और सही जगह किया गया निवेश भविष्य सुरक्षित रखने की क्षमता रखता हैं। इस अवसर पर जलज जैन, प्रतीक कश्यप, डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, ड...