सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता का संचालन स्वाधार संस्थान के द्वारा किया गया। इसी निमित्त संस्थान के प्रशिक्षक कोचेडेगा पंचायत के बेंदोजोर ग्राम में महिला एवं पुरुषों को वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीणों को फ्रॉड से बचने के उपाय, डिजिटल बैंकिंग सेवा, विभिन्न प्रकार का खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों को जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...