रांची, अगस्त 29 -- रांची। चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने वित्तीय साक्षरता विषय पर आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यशाला द फाइनेंस कॉम्पस संस्था शिकागो द्वारा आयोजित की गई थी। उद्देश्य विद्यार्थियों को बचत से संबंधित जानकारी, बजट बनाना और वित्तीय अनुशासन के महत्व से अवगत कराना था। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ माया कुमार तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कार्यशाला में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत की आदत विकसित करने, योजनाबद्ध बजट बनाने और समझदारी से आर्थिक निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...