गोरखपुर, अप्रैल 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क की ओर से अड़िलापार गांव में वित्तीय जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बचत और निवेश, बचत योजनाओं और निवेश विकल्पों के बारे में जानकारी जरूरी है। नाबार्ड की जिला विकास अधिकारी दीप्ति पंत ने और माइक्रो फाइनेंस के अधिकारी विजय वाधवा ने कहा कि ग्राहक शिकायत निवारण पर शिकायत दर्ज हो सकती है। इस दौरान अजय तिवारी, शैलेश तिवारी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...