लोहरदगा, फरवरी 25 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। स्वाधार सेन्हा द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के तहत मंगलवार को दतरी गांव में महिलाओं के लिए एक विशेष वित्तीय जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 से 28 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसका प्रमुख विषय वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी है। कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र के जिला प्रभारी पवन कुमार झा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएफएल इंचार्ज आशीष कुमार ने महिलाओं को पैसा बचाने, वित्तीय प्रबंधन, निवेश के सही तरीकों, बैंकिंग प्रणाली, बीमा योजनाओं और सरकारी वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सत्र का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपने आर्थिक संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना था। वित...