संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर। दिव्यांगजन के हित में राज्य निधि मद से वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रवीश चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएँ एवं दिव्यांगजन शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण कराते हुए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन संतकवीर नगर में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही कर प्राप्त प्रस्ताव निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ को प्रेषित किया जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...