नई दिल्ली, जनवरी 21 -- बेंगलुरु। राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने बुधवार को इंटरनेट पर प्रसारित उन फर्जी वीडियो के प्रति लोगों को आगाह किया जिनमें वित्तीय योजनाओं और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उनकी छवि और आवाज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने कहा कि ये डीपफेक वीडियो हैं जो उनकी जानकारी या सहमति के बिना बनाए गए हैं। कृपया इन धोखाधड़ी वाले वीडियो के आधार पर कोई भी वित्तीय निर्णय न लें। फेसबुक पर मेरे दो-तीन वीडियो एक साथ प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें मैं 200 अमेरिकी डॉलर या 20,000 रुपये निवेश करने की बात कह रही हूं और दावा किया जा रहा है कि आपको इससे कई गुना अधिक रिटर्न मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...