सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- शिवहर। वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन गुरुवार को स्थानीय गांधीनगर भवन में किया गया। जिला अग्रणी बैंक ,बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तत्वावधान में आयोजित समारोह शुभारंभ डीएम विवेक रंजन मैत्रेय तथा भारतीय रिजर्व बैंक पटना के महाप्रबंधक शिवकुमार यादव एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा पटना अंचल प्रमुख सुब्रत कुमार स्वाई सहित अन्य ने दीप जलाकर किया। समारोह में बताया गया कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहा एक राष्ट्रीय स्तर का जागरूकता अभियान है। जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने पर आधारित है। वित्तीय समावेशन का अर्थ है समाज के सभी लोगों को सस्ती और पारदर्शी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना। डीएम ने कहा कि वित्तीय समावेशन न केवल आर्थिक समानता को कम करने का माध्यम है, बल्कि यह समाज की अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने...