दुमका, सितम्बर 29 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड सभागार में सोमवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत डायरेक्टर डीएफएस अंजनी कुमार ठाकुर की उपस्थिति में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं री-केवाईसी जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।तथा उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षा का उपाय भी बताया। कार्यक्रम में वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निदेशक अंजनी कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संतोष कुमार ने झारखंड राज्य के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बी...