कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार, निज संवाददाता। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार के तत्वावधान में छींटाबाड़ी स्थित राम दरबार में क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार के कुशल नेतृत्व में हसनगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर और जगन्नाथपुर पंचायत हेतु वित्तीय समावेशन संस्कृति अभियान का सफल आयोजन किया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जगन्नाथपुर पंचायत एवं रामपुर के सैकड़ो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। केवाईसी, जन धन खाता खोलना सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, एसएचजीएस और स्थानीय कारीगरों द्वारा मखाना, मशरूम, सिल्क उत्पादन के स्टाल लगाए गए थे। विधायक ने ग्रामीण प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक महेंद्र दोहरे ने स्वागत भाषण करते हुए बैंक की उपलब्धियां तथा वित्तीय सम...