लखनऊ, अगस्त 26 -- काकोरी,संवाददाता। काकोरी में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की खुशहालगंज शाखा में बैंक द्वारा सोमवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक केंद्रीय कार्यालय एसवी मंगरूलकर, क्षेत्रीय प्रमुख एके खन्ना और प्रादेशिक प्रमुख मनोज सक्सेना ने शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर सात लाभार्थियों सोनू कुमार गौतम, आरती पटेल एवं अमित पटेल, श्यामू, नासिर, वंदना गौतम, नरेंद्र कुमार यादव और अनुराधा पत्नी स्व. जितेंद्र कुमार को ऋण वितरित कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...