कटिहार, मई 22 -- कटिहार। कोढा प्रखंड के सभी पंचायतों में 27 मई से 21 जून तक वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जीविका और स्वधार संस्था के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं से जोड़ना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस महाअभियान के माध्यम से प्रखंड के हजारों परिवारों को सीधे बैंकिंग सुविधाओं और सरकारी वित्तीय योजनाओं से जोड़ने की योजना है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तमानंद भारती ने उन्होंने बताया कि इस वित्तीय समावेशन शिविर के दौरान गांव-गांव जाकर आम लोगों को विभिन्न बैंकिंग और बीमा सेवाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। शिविर में किसी भी बैंक में नया बचत खाता खोलना। बंद पड़े बचत खाते को पुनः सक्रिय कराना। बचत खाते को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक करानाप्रधानमंत्री स...