रांची, अगस्त 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय रिजर्व बैंक के उप गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने आम लोगों को वित्तीय समावेशन शिविर से जुड़ने और इस प्रणाली से लाभ उठाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अभियान का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना, ग्राहकों को जोड़ने एवं सेवा देने में पारदर्शिता लाना है। वे शुक्रवार को रांची के ओरमांझी ग्राम पंचायत में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण शिविर के दौरे पर थे। इस दौरान रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, आरबीआई ओम्बड्समैन मनोज रंजन, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरुप्रसाद गोंड और एसएलबीसी झारखंड के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उप गवर्नर का दौरा आरबीआई की व्यापक पहुंच कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन अभियान को प्रोत्साहित करना और ग्राहकों को जोड़ने व से...