टिहरी, अगस्त 21 -- भारतीय स्टेट बैंक फकोट नरेंद्रनगर की ओर से ब्लॉक सभागार में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें स्थानीय लोगों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को फकोट में आयोजित कार्यक्रम का सीडीओ वरूणा अग्रवाल और एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक उत्तरी क्षेत्र देवाशीष मिश्रा ने शुभारंभ किया। सीडीओ अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। यदि कहीं पर कोई दिक्कत आ रही हो तो वे विकास विभाग सहित लीड बैंक कार्यालय से शंकाएं दूर कर सकते हैं। वहीं सीजीएम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना आज से लगभग 10 साल पहले पीएम मोदी...