मुंगेर, जुलाई 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले में पंजाब नेशनल बैंक एवं जीविका के संयुक्त प्रयास से स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) और व्यक्तिगत वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी शाखा प्रबंधकों, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों एवं वित्तीय समावेशन नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के उप मंडल प्रमुख जयंत कुमार एवं मुख्य प्रबंधक अविनाश कुमार ने सभी शाखा प्रबंधकों को प्रेरित किया कि वे एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के बैंकिंग कार्यों को प्राथमिकता दें। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसएचजी के साथ-साथ जीविका दीदियों के व्यक्तिगत वित्तीय समावेशन को भी प्रोत्साहित करना था। इस दिशा में चर्चा की गई कि सभी जीविका दीदियों के व्यक्तिगत बचत खाते खोले जाएं, जिससे वे केवल समूह तक सीमित न रहकर व...