रांची, अगस्त 8 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। वित्तीय सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर एम राजेश्वर राव ने भारतीय रिजर्व बैंक रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, आरबीआई ओम्बड्समैन मनोज रंजन और भारतीय रिजर्व बैंक रांची के क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारी मंगलवार को ओरमांझी पंचायत पहुंचे। ओरमांझी में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण शिविर में शामिल हुए। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरुप्रसाद गोंड और एसएलबीसी झारखंड के अधिकारी मौजूद थे। शिविर में बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों को बैंक द्वारा चलाई जानेवाली योजना के बारे में जानकारी दी गई। जन-जन को वित्तीय एवं बैंकिंग सुविधाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत...