रामगढ़, जुलाई 17 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। वित्तीय समावेशन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन टायरमोड़ में हुआ। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से वित्तीय साक्षरता कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के लिए आयोजित किया गया था। इसमें रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 24 एफएल-सीआरपी प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से जोड़ने, बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक करने, उनके साथ सशक्त वित्तीय संबंध स्थापित करने आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही भविष्य की बचत योजना, व्यक्तिगत बचत की महत्ता, बैंक से ऋण लेने की प्रक्रियl, व्यक्तिगत एवं एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, धन का सही दिशा में ...