लोहरदगा, जुलाई 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल द्वारा मंगलवार को लोहरदगा में बैंक सखी की बैठक आयोजित की गई। उप आंचलिक प्रबंधक बनीता महापात्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक सखी योजना से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याओं को समझने और वित्तीय सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति तय करने की कोशिश की गई। बैठक में बैंक सखी के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं में कार्यरत महिला प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और फील्ड में आ रही चुनौतियों की जानकारी दी। बनीता महापात्रा ने बैंक सखी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे वित्तीय समावेशन की रीढ़ हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा, बैंक सखी न केवल बैंक की सेवाओं क...