लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- इंडियन बैंक ने वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान चलाया। नकहा, फूलबेहड़ ब्लॉक व इंडसेटी लखीमपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जनसुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी देना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना रहा। इसके अलावा केवाईसी अपडेट के लिए भी ग्राहकों को जागरूक किया गया। महाप्रबंधक वेंकटेशन एम, मंडल प्रमुख कमलेश चंद्र त्रिपाठी, उप मंडल प्रमुख अप्रतिम अवस्थी, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक अतीश श्रीवास्तव, अर्पित भार्गव, अनूप सिंह, वरुण कुमार सिंह, अक्षय माहरोत्रा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा शाखा प्रबंधक गौरव यादव, विकास वर्मा, विवेक कुमार जग्गी, वरुण राठौर, ख्वाजा हसन नियाज़ी, अंकुर ...