गोपालगंज, दिसम्बर 5 -- फुलवरिया। क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों के ऋणियों को तय समय पर अपना बकाया ऋण जमा करना होगा। एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने बताया कि जो लोग भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ थाने को गिरफ्तारी वारंट भेजा जाएगा और पुलिस उन्हें जेल भेज देगी। जेल जाने पर खाने-पीने का खर्च भी उन्हें खुद उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कई वित्तीय संस्थानों के अधिकारी ऋण वसूली में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों को रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारियों को कई बार पत्र भेजकर सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...