रांची, मार्च 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की राष्ट्रव्यापी शैक्षिक पहल- आरबीआई ऐट 90, के तहत वित्तीय समावेशन और साक्षरता पर मंगलवार को विशेष सत्र का आयोजन किया। इसमें आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, उपस्थित थे। उन्होंने डिजिटल लेनदेन के इस दौर में वित्तीय साक्षरता की अहम भूमिका पर बात की। बताया कि भले ही भारत दुनिया के कुल डिजिटल लेनदेन में लगभग 48 प्रतिशत योगदान देता है, लेकिन देश में सिर्फ 27 प्रतिशत आबादी के पास वित्तीय ज्ञान है और मात्र 17 प्रतिशत विद्यार्थी ही पर्याप्त वित्तीय जागरुकता रखते हैं। यह अंतर दर्शाता है कि वित्तीय शिक्षा की अत्यधिक आवश्यकता है। सत्र के दौरान, डिजिटल भुगतान और बढ़ते धोखाधड़ी मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई, इस...