देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। डीडीसी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में वेदव्यास आवास निर्माण तथा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभुकों के चयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वेदव्यास आवास निर्माण के लिए आवेदकों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन नहीं आने के कारण डीडीसी द्वारा अपने स्तर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब जांच प्रतिवेदन मत्स्य विभाग देवघर को उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 03 लाभुकों तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 क...