पलामू, नवम्बर 30 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू जिले वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से नवंबर तक एड्स के 120 मरीज चिह्नित किए गए हैं। इनमें 70 पुरुष एवं 50 महिला शामिल है। इस कालखंड में 3 एड्स पीड़ितों की मौत भी हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एड्स के 170 मरीज चिह्नित किए गए थे जबकि 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई थी। पलामू में एड्स पीड़ितों का आकड़ा डराने वाला है। प्रतिलाख आबादी में 5 एड्स मरीज चालू वित्तीय वर्ष में हो चुके हैं जबकि चार महीना अभी शेष है। लापरवाही से इलाज के कारण भी स्वस्थ्य व्यक्ति के संक्रमित हो जाने का खतरा बढ़ गया है। पलामू प्रमंडल के गढ़वा निवासी भी एक युवक ऐसे ही परेशानी को झेल रहा है। संबंधित रिपोर्ट के लिए वह लगातार पलामू स्थित एआरटी सेंटर पहुंच रहा है परंतु उसकी समस्या का अबतक निदान नहीं निकाला जा सका है।

हिंद...