पीलीभीत, फरवरी 22 -- सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत की प्रबंध कमेटी की बैठक अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विचार विमर्श के बाद कई प्रस्ताव पारित किए गए। वर्ष 2025-26 का बजट मंजूर किया गया। सचिव प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने बैठक का संचालन किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बैठक का एजेण्डा पढकर सुनाया। बैठक की कार्यवाही में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। सचिव ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढकर सुनाई, जिसकी सर्व सम्मति से पुष्ठि की गयी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंकन 6,15,64,500 रुपये के बजट पर विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक पीलीभीत के पत्र पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत का कार्यालय चीनी...