बोकारो, जुलाई 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों व सरकारी योजनाओं में बैंकिंग भागीदारी की चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों का जायजा लेते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1130 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध 1138 युवा को प्रशिक्षित किया गया। जिसमे से अभी तक 829 युवा बैंक ऋण या अपने पूंजी से अपना व्यवसाय कर रहे हैं। वही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1100 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित है। इन प्रशिक्षण के साथ ही युवाओं ने बैंक लोन व महिला स...