लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पथ की योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीसी ने सभी संबंधित विभागों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही योजनाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिन योजनाओं में मरम्मती की आवश्यकता है या पथ निर्माण की आवश्यकता है उसकी अनुशंसा लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए। जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसके भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए। योजनाएं चयन करते समय दूसरे विभाग की योजना की डुप्लीकेसी ना हो यह जांच लें। पूरे जिला भर में विभिन्न विभागों के पथों का मैप गूगल पर उपलब्ध कराने का निदेश दिया। बैठक में ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल अंतर्गत पीएमजीएसाई, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़िकरण, पीएमजनमन...