हजारीबाग, फरवरी 25 -- हजारीबाग। बाल श्रम ज़िला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक अपर समाहर्ता संतोष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में बाल श्रम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक जिले में 14 बाल श्रमिक को मुक्त कराया। किशोर से काम लेने वाले नियोजकों पर बाल श्रम आधिनियम के अंर्तगत एफ़आइआर की दर्ज कराने के साथ साथ 20 हज़ार रुपए की दर से राशि की वसूली की गई है। जिले में बाल श्रमिको को विमुक्त कराने के लिए धावा दल क्रियाशील है। धावा दल में श्रम अधीक्षक,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,ज़िला बाल सरंक्षण पदाधिकारी,बाल कल्याण समिति,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,चाइल्ड हेल्प लाइन के अलावा कई एनजीओ भी शामिल हैं। साथ इस कार्य हेतु नियमित अंतराल पर बाल श्रम के विरुद्ध अ...