अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की सोमवार को डीएम संजीव रंजन ने समीक्षा की। डीएम ने भवन निर्माण, सेतु निर्माण एवं सड़क निर्माण से संबंधित पूर्ण एवं अपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब केवल तीन माह का समय शेष है, ऐसे में सभी विभाग लक्ष्यबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाए। किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक के दौरान डीएम ने जनहित से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रतिपूर्ति एवं लाभार्थियों को समय से लाभ पहुंचाने पर विशेष ब...