बिहारशरीफ, मई 24 -- वित्तीय लेन देन में न करें किसी तरह की गड़बड़ी, लापरवाही पकड़े जाने पर होगी सख्त कारवाई सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को पढ़ाया अनुशासन और ईमानदारी का पाठ कहा - इधर-उधर करने वाले 4 कर्मियों पर गिर चुकी है गाज गड़बड़ी करने वालों पर की जाएगी एफआईआर फोटो : सदर ट्रेनिंग : सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करते सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिले के किरानी (क्लर्क) के साथ समीक्षा बैठक की। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी कर्मचारियों की वरीयता सूची स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय द्वारा मांगी गई है। इसके आधार पर पोस्टिंग की जाएगी। सभी संबंधित पदाधिकारी अपने अ...