प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- प्रतापगढ़। समाज के हर क्षेत्र में कुशल वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्तीय जागरूकता और वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है। क्योंकि यह व्यक्ति को अपने वित्तीय निर्णयों को प्रभावी ढंग से पूरा करने और वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती है। यह बातें भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार पांडेय ने मंगलवार को पूरे अंती के बरिया समुद्र में ग्रामीण और उद्यमशील महिलाओं और श्रीराम बालिका इंटर कॉलेज चिलबिला के छात्रों के मध्य कही। एलडीएम गोपाल शेखर झा ने बताया कि वित्तीय साक्षर व्यक्ति को अपने निवेश विकल्पों को समझने, वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और अप्रत्याशित वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है। आरसेटी के शिशिर खरे ने बताया कि आज साइबर क्रिमिनल्स की ओर से अनेकों प्रकार के भय दिखाकर फ्रॉड किए जा...