सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लोकलेखा समिति की बैठक मंगलवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति विधायक मनोज कुमार यादव ने की। बैठक में समिति के अन्य सदस्य विधायक जगत मांझी, विधायक अमीत यादव और विधायक सुखराम उरांव भी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई और उनके क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान सभापति मनोज कुमार यादव ने कहा कि वित्तीय मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता के पैसे का सदुपयोग हो और योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य सरकारी धन का सही और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करना है तथा इस दिशा में कोई भी कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। लोक लेखा सम...