जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई सिंडिकेट की मीटिंग बुधवार को दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। इस मीटिंग में कथित तौर पर उभरे मतभेद के कारण कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मीटिंग को गुप्त रखते हुए सभी एजेंडों को चुपचाप निपटा लिया। इसको लेकर कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई। ऊपर से मीटिंग में शामिल सिंडिकेट सदस्यों ने फरमान जारी कर दिया गया कि बैठक में उभरे मतभेद की बात मीडिया से शेयर न किया जाए। अगर किसी ने इसे कमरे के बाहर साझा किया तो वह विवि प्रशासन के निशाने पर आ जाएगा। इस बीच सूत्रों से पता चला कि कोल्हान विश्वविद्यालय की वित्तीय अनियमितता पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय में वित्त मामलों से जुड़े एक पदाधिकारी ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा, कुल...