मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. बरियापुर थाना इलाके के उ.म. विद्यालय के वित्तीय प्रभारी महेश प्रसाद और उसके प्रतिनिधि हिमांशु शेखर बच्चों के भोजन का 100 बोरा (50 क्विंटल) सरकारी अनाज खा गए। उनके खिलाफ थाना में प्रखंड साधन सेवी ने गबन के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि पोषण योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। इसमें खाद्यान्न घोटाला पकड़ा गया। बरियारपुर थानेदार चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...