लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गुरुवार को उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड मुख्यालय में वित्तीय साक्षरता पर वाइज फिनसर्व के सीईओ अजय यादव ने व्याख्यान दिया। उन्होंने लक्ष्य-आधारित निवेश रणनीतियों के महत्व को रेखांकित किया। प्रतिभागियों से कहा कि वे अपने अल्पकालिक और दीर्घकालिक वित्तीय उद्देश्यों को सूचीबद्ध करें और तय समय के अनुसार निवेश करें। वित्तीय प्रबंधन लक्ष्यों को प्राप्त करने की नींव है। कर्ज और निवेश के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। संचालन डीजीएम (एचआर) अंकुर सक्सेना और जीएम(फायनेंस) श्याम मोहन सिंह ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पॉवर ग्रिड एनआर-तीन के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश दीक्षित ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...