प्रयागराज, नवम्बर 8 -- विकास भवन के सरस सभागार में शनिवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। आठवें वेतन आयोग के संदर्भ शर्तों में लगे वित्तीय प्रतिबंधों को लेकर पेंशनरों ने आक्रोश व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने बताया कि आठवें वेतन में विलंब होने के चलते पेंशन भोगियों को बोझ या वित्तीय बाधा के रूप में वर्तमान सरकार द्वारा देखा जा रहा है। जो नैतिक एवं कानूनी उत्तरदायित्व के विपरीत है। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर भव्य मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। वहीं, विशेषज्ञों द्वारा डिजिटल जीवित प्रमाणपत्र बनाने की जानकारी साझा की गई है। जबकि सौ पेंशनरों के जीवित प्रमाणपत्र भी जमा कराए गए हैं। इस मौके पर डॉ. सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉ. वीके श्रीवास्तव...