मेरठ, मई 22 -- भारत से खेल सामग्री के निर्यात को गति देने की दिशा में कॉस-बॉर्डर पेमेंट्स प्लेटफॉर्म ब्रिस्कपे ने स्पोर्ट्स गुड्स एंड टॉयज एकापोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसजीईपीसी) के सहयोग से क्रिस्टल पैलेस में बॉर्डरलेस प्ले एक्सीलरेटिंग पेमेंट्स फॉर स्पोर्ट्स गुड्स एक्सपोर्टर्स विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य निर्यात प्रक्रिया में आधुनिक फिनटेक समाधानों को अपनाकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना था। इसमें सीमा पार भुगतान को सरल बनाना, परिचालन लागत को कम करना और भुगतान प्रणाली की दक्षता बढ़ाना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सेमिनार का नेतृत्व एसजीईपीसी के चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल और ब्रिस्कपे के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इंदुनाथ चौधरी ने किया। मेरठ में खेल सामग्री निर्माता पहले ही अपनी गुणवत्ता के लिए वैश्विक पहचान बना चुके हैं।...