आरा, जून 12 -- आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में गुरुवार को वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर राज की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई। उसमें वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर अपराध और बैंक से संबंधित अन्य अपराधों को रोकने की रणनीति बनायी गयी। इसमें सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान एसपी राज की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बिंदुओं पर भी सुझाव दिए गए। इधर, एसपी की ओर से साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये भी साइबर थाने के सभी अफसरों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। उसमें साइबर थाना के सभी अनुसंधानकर्ता शामिल थे। बैठक के दौरान एसपी की ओर से सभी कांडों का रिव्यू समीक्षा किया गया। अनुसंधानकर्ताओं को साइबर अपराधों की जांच में तेजी लाने और पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया...